Abixim 200 Tablet Uses in Hindi

Abixim 200 टेबलेट एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग कान में हुये संक्रमण, ब्रोंकाइटिस ( फ़ेफ़ड़े के सूजन अथवा संक्रमण), टॉन्सिल, इत्यादि के उपचार में मुख्य भूमिका होती है। इसके अलावा इस दवा का अन्य समस्याओं के उपचार में भी उपयोग किया जाता है। Abixim 200 टेबलेट तथा सिरप के रूप में भी बाजार में उपलब्ध है जो डॉक्टर के सलाह से ही लेनी चाहिए तथा डॉक्टर की पर्ची से ही यह दवा रोगी को मिल सकती है।

Abixim 200 दवा का सेवन कब और कितनी मात्रा में करनी चाहिये, यह पूर्णतः मरीज की उम्र, लिंग, शरीर का वजन तथा पिछले बीमारी या रोग की प्रतिक्रिया पर निर्भर होती है। यह इस बात पर भी ध्यान देती है कि मरीज को मुख्य रूप से कौन सी बीमारी है तथा उन्होने इसका पहले से कुछ उपचार किये भी हैं या नहीं। यह सारी बातें मरीज से जानने के पश्चात ही चिकित्सक इस दवाई का सेवन करने की सलाह देते हैं। जहाँ एक ओर इस दवा के फ़ायदे हैं वहाँ दूसरी ओर इस दवा के कुछ नुकसान भी होते हैं परंतु Abixim 200 टेबलेट के साइड इफ़ैक्ट सामान्य होते हैं और ज्यादा समय तक नहीं  रहते हैं।

Abixim 200 Tablet के उपयोग (Abixim 200 Tablet uses in hindi)

Abixim 200 टेबलेट का उपयोग अत्यन्त गंभीर समस्या के लिये नहीं किया जाता है । यह दवा सामान्यतः इन्फ़ेक्शन के लिये उपयोग किया जाता है। Abixim 200 Tablet के उपयोग (Abixim 200 Tablet uses in hindi) निम्नलिखित हैं –

  •  Abixim 200 दवा का उपयोग मरीज के कान के संक्रमण के उपचार के रूप में प्रयोग किया जाता है। यह कान में होने वाले एलर्जी की रोकथाम के लिये सहायक होते है।
  • ब्रोंकाइटिस रोग जिसमें मुँह, नाक तथा फ़ेफ़ड़े के बीच हवा के मार्ग सूज जाते हैं जिससे आॅक्सीजन लेने में परेशानी होती है। इस रोग के उपचार के लिये चिकित्सक मरीज की स्थिति के अनुसार Abixim 200 टेबलेट या सिरप का सेवन करने की सलाह देते हैं ।
  • ध्रूमपान करने, रासायनिक प्रदूषण या धुँओं, वायरस से श्वासनली में सूजन हो जाती है जिससे साँस लेने में काफ़ी दिक्कतें भी होती हैं। उस हालात में चिकित्सक मरीज को Abixim 200 की खुराक देते हैं।
  • यह दवा टोंसिल, जो हमारे शरीर के रक्षा तंत्र के रूप में कार्य करते हैं यह उन्हें भी संक्रमित होने से बचाव करता है। इसके लक्षण गले की खराश, बुखार इत्यादि हो सकते हैं।
  • यूरिन इन्फ़ेक्शन अर्थात मूत्र मार्ग में संक्रमण, जो यूटीआई बैक्टीरिया के कारण होते हैं, होने पर भी यह दवा ली जाती है वो भी चिकित्सक के परामर्श के आधार पर ही निर्भर होती है।
  • इस दवा का उपयोग गोनोरिया से ग्रसित मरीजों के लिये काफ़ी लाभदायक सिद्ध होता है। गोनोरिया एक यौन संचारित रोग है जो नेइसेरिया गोनोरिया नामक बैक्टीरिया से फ़ैलता है। इसके उपचार के लिये भी चिकित्सक Abixim 200 दवा के सेवन का परामर्श देते हैं।
Scroll to Top