Acebolic SP Tablet Uses in Hindi

Acebolic SP Tablet Uses in Hindi

डॉक्टरों के द्वारा Acebolic SP Tablet विभिन्न प्रकार की बीमारियों में भी जाती है यह दवाई डॉक्टर के द्वारा मरीज की पिछली स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों तथा उसके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दी जाती है। यह दवाई भी एक दर्द निवारक दवाई है जिसका उपयोग विभिन्न बीमारियों में होने वाले दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। इस दवाई में सामग्री के रूप में Aceclofenac, Paracetamol तथा Serratiopeptidase मौजूद होते हैं । Acebolic SP Tablet डॉक्टरों के द्वारा गठिया संबंधित दर्द व ओस्टियोआर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारियों में भी दी जाती है आगे हम आपको Acebolic Sp tablet Uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Acebolic SP Tablet Uses in Hindi

Acebolic Sp tablet को विभिन्न प्रकार की बीमारियों में इस्तेमाल की जाने वाली दवाई है। इस दवाई की खुराक हर उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग होती है। इसलिए रोगी के पिछले प्रिसक्रिप्शन के आधार पर ही खुराक की मात्रा निर्भर करती है।

  • यदि किसी पुरुष और महिला को ऑस्टियोआर्थराइटिस( Osteoarthritis)  कि काफी दिनों से समस्या है, तो डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन में दूसरी दवाइयों के साथ Acebolic Sp  टेबलेट भी दी जाती है। क्योंकि Acebolic Sp tablet ओस्टियोआर्थराइटिस में काफी असरदार होती है।
  • आज के व्यस्त दौर में ज्यादातर महिला महिलाओं में भी ओस्टियोआर्थराइटिस की बीमारी देखने को मिलती है। इस बीमारी में डॉक्टर के द्वारा प्रिस्क्रिप्शन में अन्य दवाइयों के साथ Acebolic Sp  tablet भी दी जाती है जिससे मरीज  को ओस्टियोआर्थराइटिस बीमारी के कारण होने वाले दर्द में काफी राहत मिलती है।
  • जोड़ों के दर्द , कंधों में दर्द , दांत में दर्द तथा हाथ पैर में सामान्य दर्द आदि की समस्या में भी Acebolic Sp  tablet को  लिया जा सकता है।
  • यदि किसी पुरुष और महिला को अन्किंगिंग स्पॉन्डिलाइटिस,( Ankylosing Spondylitis ) है , तो डॉक्टर के Prescription  में  दवाइयों के साथ Acebolic Sp tablet दी जा सकती है ताकि मरीज को जल्दी ही राहत मिल सके।
  • Acebolic Sp tablet  का इस्तेमाल आप बदन में दर्द और तेज बुखार में भी कर सकते हैं। इसको आप मेडिकल से purchase  कर के हल्के गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं ताकि बुखार और बदन दर्द से से तुरंत राहत पा सके ।
  • यदि किसी पुरुष और महिला की मांसपेशियों में दर्द और बेचैनी  महसूस हो रही है तो इस समस्या में भी डॉक्टर की Prescription में Acebolic Sp  tablet  को दिया जाता है।

Note:- हमने आपको Acebolic SP Tablet in Hindi के बारे में जितनी भी विस्तृत जानकारी दी है उसको जानने के बाद आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल भी रखना होगा। यदि आपको पहले से ही कोई भी किसी भी तरह की कोई बीमारी है या महिला गर्भवती है , तो इस टेबलेट के इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें ताकि आपको Acebolic SP Tablet लेने से बाद में कोई साइड इफेक्ट ना हो।