Acitrom 2MG Tablet Uses in Hindi

Acitrom Tablet Uses in Hindi

Acitrom Tablet एक थक्कारोधी या ब्लड थिनर दवाई है जिसका उपयोग करने की सलाह डॉक्टर तब देते हैं जब किसी व्यक्ति को रक्त के थक्को की समस्या हो जाती है। रक्त के थक्के कि रोकथाम करने के लिए एसिट्रोम 2एमजी टैबलेट का सेवन किया जाता है। इस दवाई में मुख्य रूप से दो सामग्री मिली है जिनके नाम Acenocoumarol और Nicoumalone हैं।

वैसे तो जिनके शरीर में बहुत पहले से रक्त के थक्के बने होते हैं तो उन लोगों के शरीर में एसिट्रोम 2 एमजी टैबलेट ज्यादा काम नहीं करती हैं। यह दवाई मरीज के शरीर में रक्त के थक्के आने की बीमारी को वहीं के वहीं रोक देती है जिसकी वजह से यह बीमारी आगे नहीं बढ़ पाती हैं। इसके अलावा ऐसी बहुत सी परिस्थितियां हैं जिनमें Acitrom 2 MG टैबलेट का सेवन किया जा सकता है। आगे हम Acitrom 2mg Tablet Uses in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे इसीलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिएगा।

Acitrom 2mg Tablet Uses in Hindi

  • यदि किसी व्यक्ति को डीप वेन थ्रोबोसिस की समस्या हो जाती हैं तो ऐसे में यह समस्या व्यक्ति को बहुत ही ज्यादा परेशान करती हैं। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप Acitrom Tablet का सेवन कर सकते हैं क्योंकि हो सकता है कि जापानी दवाई को खाने से आपकी समस्या दूर हो जाए।
  • आपने सुना होगा कहीं व्यक्ति को स्टॉक की समस्या हो जाती हैं। कई बार तो किसी व्यक्ति में यह समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं कि वह अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठता है। अगर इस परेशानी से जूझ रहे हैं और आपको इस समस्या से राहत पानी है तो आप acitrom 2mg tablet को ले सकते हैं। कई बार देखा गया हैं कि इस टेबलेट को लेने के बाद व्यक्ति को स्टॉक कि समस्या नहीं होती हैं।
  • अगर किसी व्यक्ति को डीपीटी की समस्या हो जाती हैं तो उस समस्या में भी इस दवाई का सेवन किया जा सकता है। यह समस्या एक ऐसी समस्या है जब टांगों में खून के थकके जमते हैं जिसकी वजह से व्यक्ति की टांगों में दर्द रहता है। कई बार तो व्यक्ति को इसके लक्षण महसूस हो सकते हैं जैसे नसों के आसपास गर्म रहना, सूजन या दर्द होना, छूने पर भी दर्द होना आदि यह इसके लक्षण है। अगर आपको अपनी शरीर में यह लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आप तुरंत ही एसिट्रोम 2एमजी टैबलेट ले सकते हैं। परंतु इस बीमारी में डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच जरूर करवाएं, क्योंकि यह समस्या कोई आम समस्या नहीं है अगर आप इसे आम समस्या समझ रहे हैं तो आगे चलकर आपको गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

प्रीकॉशन्स:

  • यह तो सब जानते हैं कि आजकल बहुत से लोग ऐसे हैं जिनमें कोई ना कोई बीमारी पाई जाती है। ज्यादातर बुढ़ापे में तो रक्त के थक्के से संबंधित समस्याएं होना एक आम बात होती है ऐसे में आप आपातकालीन स्थिति में खुद भी इस दवाई का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि यह दवाई रक्त के थक्के को तुरंत ही रोक देती है। जो लोग पहले ही कई प्रकार की दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो उन्हें अन्य दवाइयों के साथ इस दवाई को नहीं खाना है, क्योंकि इस प्रकार के लोगों के शरीर में यह दवाई साइड इफेक्ट का कारण भी बन सकती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को गुर्दे से संबंधित कोई समस्या होती हैं, तो ऐसे व्यक्ति को एसिट्रोम 2एमजी टैबलेट का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसी स्थिति में यह दवाई आपके शरीर पर साइड इफेक्ट भी कर सकती हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति को लिवर से संबंधित कोई बीमारी हैं, तो इस प्रकार के व्यक्ति भी एसिट्रोम 2एमजी टैबलेट का सेवन नहीं कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लिवर की बीमारी कोई आम बीमारी नहीं होती है अगर इस बीमारी के दौरान कोई ऐसी वैसी दवाई खाई जाती है जिससे शरीर में कुछ साइड इफेक्ट्स हो तो ऐसे में उस व्यक्ति के लिवर की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए आपको यह ध्यान देना होगा कि आप इस दवाई को बिना डॉक्टर की सलाह के ना लें।
  • जो व्यक्ति रक्त स्त्राव जैसी समस्या से जूझ रहा हैं, तो ऐसे व्यक्तियों को भी यह ध्यान देना होगा कि वह इस दौरान acitrom 2mg tablet को ना खाए। इसके अलावा कोई भी ऐसी दवाई ना लें जिससे उसके शरीर में कोई साइड इफेक्ट हों। ऐसी परिस्थिति में वैसे तो व्यक्ति को बिना डॉक्टर की सलाह से कोई भी दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर फिर भी आप किसी दवाई का सेवन करना चाहते हैं तो पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

अस्वीकरण:

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Acitrom 2mg tablet के बारे में जानकारी दें। लेकिन यह बात आप पर निर्भर करती है कि आपको इस दवाई का सेवन करना है या नहीं। अगर आपको इस दवाई का कोई साइड इफेक्ट होगा तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे।