जिन लोगों को अर्थराइटिस की बीमारी है। उन लोगों को यह दवाई लेने की सलाह डॉक्टर देते हैं। अर्थराइटिस के कारण सूजन की समस्या से लोगों में दिखाई देती है जो Acloton टैबलेट लेने के बाद समस्या कम होती हुई दिखाई देती है।
Acloton SP tablet uses in hindi (Acloton SP टेबलेट का उपयोग):
Acloton Sp tablet का उपयोग उनके लिये काफी लाभदायक होता है जो अर्थराइटिस के कारण सूजन की समस्या से जूझ रहे हैं। इस टेबलेट के उपयोग निम्नलिखित उपाय हैं-
- टेबलेट के साथ एक सलाह भी दी जाती है। जिसे फॉलो कर ही आप टैबलेट नहीं सकते हैं। जिस तरह से आपको टेबलेट लेने के लिए कहते हैं ठीक उसी प्रकार से आपको टेबलेट लेना चाहिए।
- ध्यान रहे टेबलेट आपको उचित समय में उचित मात्रा में लेना है। ना ही ज्यादा मात्रा में लेना है और ना ही कम मात्रा में। Acloton को यदि आप खाना के साथ लेंगे तो आपको बदहजमी जैसी समस्या नहीं होगी।
- Acloton दवाई लेने के साथ-साथ आपको इस दवाई का असर दिखाई देने लगेगा। जब इस दवाई को लेने की जरूरत खत्म हो जाएगी तब आप डॉक्टर से सलाह लेकर दवाई लेना बंद कर सकते हैं।
- वैसे तो इस दवाई को लेने के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। लेकिन बहुत रेयर केस में इस दवाई को लेने के बाद साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं।
- रेयर केस में लोगों को कमजोरी महसूस होता है। बार-बार पेट में दर्द की समस्या होती है। चक्कर जैसा भी महसूस होता है। खाना ठीक से पचाने में भी सुविधाएं होती हैं। पेट में अजीब सा अकड़न भी होता है।
- आपको दवाई लेने के बाद यदि डायरिया जैसा फील होता है। तो आप ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीने की कोशिश कर सकते हैं। दवाई लेने के दौरान आप बिल्कुल भी मसालेदार खाना ना खाएं।
- यदि इन सब साइड इफेक्ट के अतिरिक्त आपको सांस लेने में समस्या होती है। या गंभीर एलर्जी आपके चेहरे पर दिखाई देती है। तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- बच्चों को एवं वृद्ध को यह दवाई ना लेने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर जितनी मात्रा में आपको खुराक लेने को कहते हैं। उससे अधिक मात्रा में डोस लेना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
- दवाई को वह लोग नहीं ले सकते, जो पहले से ही किसी एलर्जी बीमारी से परेशान है। यदि कोई व्यक्ति एस्प्रिन, डिस्प्रिन या अन्य किसी दवाई को लेकर एलर्जी से परेशान होते है। वह लोग इस टैबलेट को भी नहीं ले सकते हैं।
- अल्सर जैसी बीमारी यदि अर्थराइटिस के पेशेंट को नहीं है। तो वह अर्थराइटिस की दवा ले सकते हैं। हृदय रोग,गर्भवती अवस्था, जौंडिस, लिवर किडनी आदि समस्या से यदि लोग पीड़ित नहीं है तो Acloton खाया जा सकता है।
अस्वीकरण
इस लेख के द्वारा हमने आपको दवा की जानकारी देने की कोशिश की है। उचित इलाज के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें। बिना डॉक्टरी सलाह के दवा का सेवन नुकसानदायक हो सकता है।