Acnonac Tablet Uses in Hindi

Acnonac Tablet Uses in Hindi

Acnonac टैबलेट में एक सक्रिय तत्व के रूप में N- Acetyl L- Cysteine, Myo Inositol, Alpha Lipoic acid, Chromium Polynicotinate, Zinc Gluconate और Biotin शामिल होते हैं। यह शरीर से हानिकारक रेडिकल्स को बाहर निकालता है।

Acnonac tablet uses in hindi (Acnonac टेबलेट का उपयोग)

Acnonac tablet का उपयोग शरीर में मौजूद हानिकारक रेडिकल्स से निवारण के लिए होता है। इस टेबलेट के उपयोग निम्नलिखित हैं-

  1. Acnonac टैबलेट में एन- एसिटाइल नाम का एक एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो कैंसर को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नार्मल टेबलेट के तरह ही Acnonac टैबलेट का प्रयोग किया जाता है। इस दवाई को 18 साल से लेकर 40 साल तक के लोग ही खा सकते हैं। डॉक्टरों द्वारा पानी के अतिरिक्त अन्य किसी भी चीज से इस दवाई को लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
  • Acnonac tablet में मायो इनोसिटोल नाम का एक विटामिन जैसा पदार्थ होता है। जो शरीर में कुछ रसायनों को संतुलित करता है। यदि आप किसी भी प्रकार के गंभीर बीमारी के शिकार हैं। तो इस दवाई को लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह परामर्श लें। ताकि आप अपनी बीमारी की हालत में मल्टीविटामिंस ले सकते हैं या नहीं वह आपको गाईड कर सकें। बिना डॉक्टर की सलाह परामर्श के अपने मन से इस दवाई को बिल्कुल भी लेने की कोशिश ना करें। जो भी लोग योग व्यायाम के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन लोगों को भी अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही Acnonac टैबलेट खाना चाहिए।
  • मल्टी विटामिन की कमी होने पर इस टेबलेट का प्रयोग किया जाता है। यदि गर्भवती महिला प्रेगनेंसी के दौरान इस मल्टीविटामिन को खाना चाहती हैं, तो उनको भी यह सलाह दी जाती है कि वह अपने गायनोलॉजिस्ट से पूछ कर ही इस दवाई को लें ताकि उनके हेल्थ और पेट में पल रहे उनके बच्चे को इस दवाई के वजह से किसी प्रकार की हानि न पहुंचे।
  • इतना नहीं Acnonac टैबलेट में अल्फा-लिपोइक एसिड (ALA) होता है। जो शरीर में कुछ प्रकार की कोशिका की क्षति को रोकता है। 0 से लेकर 17 वर्ष के लोगों को इस दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए। यदि आप डाइट करते हैं तो अपने डाइट एक्सपर्ट से पूछ कर ही Acnonac टैबलेट लिजिए। यदि आप पहले से ही कोई हेल्थ ड्रिंक्स या हेल्थ से संबंधित किसी भी सप्लीमेंट का प्रयोग कर रहे हैं। तो आप Acnonac टैबलेट नहीं खा सकते हैं।
  • Acnonac टैबलेट एक हेल्थ सप्लीमेंट दवाई के रूप में लिया जाता है, जिसे खाने से व्यक्ति का शरीर तंदुरुस्त हो जाता है। जैसे लोग मल्टीविटामिन टेबलेट लेते हैं, ठीक उसी तरीके से Acnonac टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि Acnonac टैबलेट के ज्यादा डोज लेना सही नहीं है और बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी तरह के सप्लीमेंट दवाई का प्रयोग न करें।

अस्वीकरण:

इस लेख के द्वारा हमने आपको Acnonac Tablet दवा की जानकारी दी है। उचित इलाज के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें। बिना डॉक्टरी सलाह के दवा का सेवन नुकसानदायक हो सकता है।