Acuvert Tablet Uses in Hindi

Acuvert Tablet Uses in Hindi

Acuvert tablet ऐबट फाउंडर द्वारा बनाए गया दवा है, जो कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए बहुत ही असरकारी दवा मानी जाती है। खास तौर पर चक्कर आना और जी मिचलाना जैसी स्थितियों के उपचार हेतु डॉक्टरों द्वारा निर्देशित की जाती हैं। इसके अलावा कई मानसिक बीमारियों, माइग्रेन व शार्ट टर्म एंग्जायटी जैसी अन्य समस्याओं पर भी यह दवा जल्द असर दिखाती है। यह दवा शरीर में जाकर बीमारी पैदा करने वाले chemicals की क्रिया को नष्ट कर इन बीमारियों से छुटकारा दिलाता है।

Acuvert tablet के उपयोग (Acuvert tablet uses in Hindi) :-

Acuvert tablet का उपयोग विशेष रूप से उल्टी आना, मेनियर सिंड्रोम जैसी रोगों के इलाज में बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इस tablets के कुछ अन्य प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं –

  • इस दवा का उपयोग मिचली आना, उल्टी आदि समस्याओं के अलावा अन्य कुछ रोगों के उपचार में भी इस दवा का सेवन किया जाता है, जैसे- कान की समस्या (मेनियर सिंड्रोम) के कारण चक्कर आना या फिर सिर घूमना।
  • Short term anxiety जैसी मानसिक रोगों में भी यह दवा बहुत ही फायदेमंद माना जाता है, डॉक्टरों द्वारा भी इस दवा के सेवन की सलाह दी जाती है।
  • यह दवा डॉक्टर की पर्ची के अनुसार केवल वयस्कों के लिए ही निर्देशित है, इसकी डोज डॉक्टरों द्वारा तय समय एवं उनके सलाह अनुसार ही लें।
  • माइग्रेन जैसी गंभीर स्थितियों में भी यह दवा बहुत ही असरदार सिद्ध होता है, इस दवा में Prochlorperazine की मात्रा होती है जो मस्तिष्क में इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को change करता है तथा दर्द महसूस कराने वाले हानिकारक केमिकल्स की क्रिया को block करने का काम करता है।
  • इस दवा के कुछ गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन कुछ आम से नकारात्मक प्रभाव जैसे- सुस्ती, ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन यानी कि अचानक से खड़े होने पर ब्लड प्रेशर कम हो जाना जैसी स्थिति कभी-कभी देखने को मिल सकती है। इससे घबराए नहीं, नियमित रूप से इस दवा की खुराक लेने से सारे साइड इफेक्ट जल्द ही समाप्त हो जाते हैं।
  • साधारण तौर पर इसके साइड इफेक्ट कुछ समय के लिए होते हैं, किन्तु अगर इसके साइड इफेक्ट लंबे समय तक बने रहे, तो अपने डॉक्टर से तुरंत कांटेक्ट करें और परीक्षण करवाएं।
  • यदि आप मांसपेशियों की कमजोरी (मायस्थेनिया ग्रेविस), मिर्गी, पीलिया या ग्लूकोमा जैसे किसी बड़े रोगों से ग्रसित है, तो इस दवा के इस्तेमाल से बचें या फिर अधिक आवश्यकता होने पर चिकित्सक के निर्देशानुसार इस दवा का उपयोग करें।
  • यह टैबलेट एक डोपामाइन एंटागनिस्ट है, जो शरीर में घुलकर डोपामाइन (जी मिचलाना, उल्टी जैसी स्थिति उत्पन्न करने वाला कारक) के क्रिया को बाधित कर देता है। ऐसी समस्याओं से जल्द ही छुटकारा दिलाने के लिए डॉक्टर भी अक्सर इस दवा का सेवन करने को कहते हैं।
  • यह बहुत ही लाभदायक दवा है, जो एंटीमेटिक क्रिया कर चक्कर आने की संभावना को भी खत्म कर देता है। साथ ही सिर दर्द एवं मनोदशा को शांत कर कुछ समय के लिए सारी चिंता व थकान को दूर करने में सहायक होता है।
  • इस दवा को उचित समय एवं उचित मात्रा में लें, तभी शारीरिक रोगों से राहत पाया जा सकता है। इस दवा की खुराक मरीज की मेडिकल कंडीशन, आयु, वजन एवं अन्य कारकों के आधार पर निर्भर करती है। इसलिए चिकित्सकीय परामर्श लेकर ही इस दवा का प्रयोग करें।
  • कुछ दवाओं के साथ इसका प्रयोग हानिकारक माना जाता है, इसलिए इस दवा के इस्तेमाल के पूर्व अपने डॉक्टर को इसकी पूरी जानकारी अवश्य दें। इस दवा का इस्तेमाल तब तक करें, जब तक कि आपका इलाज पूरा ना हो जाए।
  • तनावपूर्ण स्थितियों एवं चिंता के लक्षणों को भी प्रभावित कर रोकथाम करने में यह दवा काफी मददगार होता है। किडनी या लीवर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोग इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से अच्छे से राय कर लें।
  • गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह दवा प्रभावित कर सकता है, इसलिए वह अपने डॉक्टरों से मशवरा लेकर इस दवा का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी पूर्वक करें।
  • एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इस दवा को लेने के पश्चात आपको शराब नहीं पीना है, यह आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
  • इस दवा को लेने के पश्चात शरीर में सुस्ती जैसा लग सकता है, इसलिए ड्राइविंग या एकाग्रता वाला कोई काम ना करें।
  • इसका सेवन चिड़चिड़ापन जैसी कठिनाइयों के रोकथाम में भी फायदेमंद होता है, इसको लेने के बाद आप आसानी से अपने दैनिक गतिविधियां करने में सक्षम होते हैं।

अस्वीकरण

ये लेख केवल आपको Acuvert Tablet की जानकारी देने के लिए है। दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। बिना जानकारी के दवा का सेवन हानिकारक हो सकता है।