Addnok N Tablet Uses in Hindi

Rusan Pharmaceutical Private Limited कंपनी के द्वारा इस टेबलेट का निर्माण किया जाता है। Addnok n tablet किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल सकती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेडिकल शॉप में इसकी उपलब्धता नहीं होती है बल्कि इसे केवल एडिक्शन सेंटर से ही लिया जा सकता है। यदि Addnok n tablet के इनग्रेडिएंट्स की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से Buprenorphine नाम की सिर्फ एक इनग्रेडिएंट् मौजूद होती है। अब यदि Addnok n tablet का उपयोग (Addnok n tablet uses in hindi) के बारे में आप जानना चाहते हैं तो, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Addnok n tablet का उपयोग (Addnok n tablet uses in Hindi)

Rusan Pharmaceutical Private Limited कंपनी के द्वारा बनाई गई Addnok n tablet का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है। इसके प्रमुख उपयोग की बात करें तो Addnok n tablet का उपयोग (Addnok n tablet uses in Hindi) निम्नलिखित है –

1. Opioid की लत से छुटकारा पाने या इससे बाहर निकलने के लिए इस टेबलेट का प्रयोग किया जाता है। किसी भी व्यक्ति के साथ यही स्थिति तब उत्पन्न होती है जब वह ड्रग्स लेने के बाद खुद को उससे छुटकारा दिलाने में असफल हो जाता है। ऐसे समय में उस व्यक्ति को इस लत से बाहर निकालने के लिए इस टैबलेट का प्रयोग किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 1 मिलियन से अधिक लोग इस लत से ग्रसित हैं, जिसमें 19 वर्ष से 60 वर्ष तक के उम्र के लोग शामिल हैं।

2. जानकारी के लिए बता दें कि अफीम और हीरोइन Addnok n tablet में पाई जाती है, जिसके कारण इस टैबलेट का प्रयोग दर्द निवारक गोली के रूप में किया जाता है।

3. Addnok n tablet लेने के बाद यदि किसी प्रकार के साइड इफेक्ट्स दिखाई दे तो तुरंत अपने चिकित्सक की सलाह लें और इस टेबलेट का सेवन करना छोड़ दें अन्यथा विभिन्न प्रकार के शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

4. Addnok n tablet का उपयोग भले ही दर्द निवारक गोली के रूप में किया जाता है लेकिन कई बार इस टेबलेट के प्रयोग से कब्ज की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जो मनुष्य को शारीरिक रूप से कमजोर कर देती है। इससे व्यक्ति का शरीर कमजोर हो जाता है और विभिन्न बीमारियों का समावेश होने लगता है।

5. Addnok n tablet के प्रयोग से कभी-कभी व्यक्ति को सिरदर्द और बेचैनी जैसी होने लगती है। इसके अलावा यदि आपको किसी भी तरह की एलर्जी मेहसूस हो रही है तो ऐसे में चिकित्सक की सलाह लेना आवश्यक है। किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर चिकित्सक द्वारा बताए गए प्रिकॉशंस को फॉलो करना एकमात्र उपाय है।

6. Addnok n tablet का उपयोग (Addnok n tablet uses in Hindi) के अंतर्गत बता दें कि इस टेबलेट को लेने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए अन्यथा बाद में शारीरिक गंभीरता देखी जा सकती है। यदि किसी व्यक्ति को कम रक्तचाप यानी कि लो ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो Addnok n tablet का इस्तेमाल करना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी गंभीर और नुकसानदेह साबित हो सकता है।

7. Addnok n tablet का उपयोग ओपिओइड निर्भरता या ओपिओइड व्यसन का इलाज करने के साथ-साथ रोगियों में दिखने वाले वापसी प्रभावों से बचाने के लिए भी किया जाता है। बता दें कि इस टेबलेट का सेवन किसी भी गर्भवती महिला को नहीं करनी चाहिए अन्यथा उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ बच्चे के स्वास्थ्य को भी नुकसान हो सकता है।

अस्वीकरण

आशा करते हैं कि आपको दी गयी जानकारी से Addnok N Tablet के बारे में पता चला होगा। आपसे अनुरोध है कि बिना डॉक्टर कि सलाह के इस दवा का सेवन न करें। यह नुकसानदेह हो सकता है।

Scroll to Top