कर्मसंधन पोर्टल (Karmasandhan.com) के बारे में पूरी जानकारी

कर्मसंधन एक रोजगार न्यूज़ पोर्टल है, जिस पर सरकारी सेक्टर की सभी नयी नौकरी एवं भर्तीयों की लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध रहती है। इस ऑनलाइन पोर्टल में उन नौकरियों की जानकारी होती है, जो सरकारी उपक्रम / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU), SSC / UPSC / बैंक / पुलिस / भारतीय सेना के अंतर्गत आती हैं।

केंद्र सरकार के अलावा इस पोर्टल में बंगाल सरकार द्वारा निकाली गई नौकरियों की भी जानकारी होती है। इस समाचार पोर्टल में रोज नौकरी की जानकारी को अपडेट किया जाता है, जिससे नौकरी की छह रखने वालों को एक स्थान पर सभी जानकारी विस्तार से मिल जाती है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि कैसे आप कर्मसंधन पोर्टल में नौकरी ढूढ़ सकते है, उसके लिए आवेदन कर सकते है, और साथ ही नौकरी से जुडी जानकारी आपको नोटिफिकेशन द्वारा कैसे मिलेगी, यह सभी जानकारी आपको यहाँ इस आर्टिकल में मिलेगी, इसके लिए जरुरी है कि आप आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

कर्मसंधन पोर्टल  (Karmasandhan.com) की मुख्य जानकारी

नामकर्मसंधन पोर्टल 
क्या हैरोजगार पोर्टल
पोर्टल आधिकारिक लिंकKarmasandhan।com
लाभार्थीभारतीय नागरिक
संपर्क नंबरक्लिक हियर

कर्मसंधन पोर्टल (karmasandhan।com) क्या है?

कर्मसंधन पोर्टल एक ऐसा स्थान है जहाँ केंद्र सरकार द्वारा आयोजित सभी नौकरी की अपडेट आपको मिल जाएगी, इसके साथ ही पश्चिम बंगाल द्वारा जो भी नौकरियां निकाली जाएँगी उसकी भी जानकारी आपको इस पोर्टल में मिल जाएगी। आप यहां केंद्रीय नौकरी, रेलवे जॉब्स, एसएससी जॉब्स, डब्ल्यूबी गवर्नमेंट जॉब, और अन्य सरकारी संगठन नौकरियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल में आप जॉब, पोस्ट का नाम, रिक्तियां, योग्यता एवं आवेदन करने की तिथि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिलेगी। इस पोर्टल में आप कई तरह की परीक्षाओं के रिजल्ट भी देख सकते है।

कर्मसंधन पोर्टल का उद्देश्य (Objective)

कर्मसंधन पोर्टल (karmasandhan।com) का मुख्य उद्देश्य आम लोगों तक सरकारी नौकरियों की जानकारी समय से पहुँचाना है। वैसे तो आजकल सहही नौकरी ढूढ़ने वाले इन्टरनेट के माध्यम से ही जॉब सर्च करते है, लेकिन उन्हें इससे जुडी लेटेस्ट अपडेट नहीं मिल पाती है। कर्मसंधन पोर्टल (karmasandhan।com) एक ऐसा पोर्टल है जहाँ सभी नौकरी की लेटेस्ट जानकारी अपडेट होती है, और एक ही स्थान पर सभी सरकारी नौकरी की जानकारी मिल जाती है।

कर्मसंधन पोर्टल में उपलब्ध जॉब्स केटेगरी (Jobs Category)

कर्मसंधन पोर्टल (karmasandhan।com) में कई तरह की जॉब्स केटेगरी है, आप जिस भी तरह की जॉब चाहते है उस केटेगरी पर क्लिक कर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। पोर्टल में निम्नलिखित जॉब्स उपलब्ध है –

  • पश्चिम बंगाल की नौकरियां
  • PSU नौकरी
  • केंद्र / राज्य सरकार विभाग
  • बैंक जॉब्स
  • SSC / PSC / UPSC नौकरी
  • पुलिस / पारा मिलिट्री
  • रेलवे / RRB / RRC
  • डिफेन्स / नेवी / आर्मी
  • हेल्थकेयर / हॉस्पिटल
  • कॉलेज / इंस्टिट्यूट

पश्चिम बंगाल की नौकरियां (West Bengal Jobs)

कर्मसंधन पोर्टल (karmasandhan।com) पोर्टल में पश्चिम बंगाल की सभी नौकरियां जिला वाइज है। आप जिस भी जिले की नौकरी में आवेदन करना चाहते है उसे क्लिक करें। उस जिले में जो भी नौकरी उपलब्ध होगी आपको पोर्टल में दिख जाएगी। West Bengal jobs चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें, यहाँ आपको उपर की तरफ पश्चिम बंगाल जॉब्स विकल्प दिखाई देगा, जिसके बाद अपने जिले का चयन का चयन कर उस पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त करें।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register on Karmasandhan Portal) –

कर्मसंधन पोर्टल की अगर आप सभी जानकारी चाहते है, इस पोर्टल के द्वारा आप सभी नौकरी की लेटेस्ट जानकारी चाहते है तो पहले आपको इस पर रजिस्टर होना पड़ेगा, इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले karmasandhan।com पर क्लिक करे, अब आपको होम पेज पर माय डैशबोर्ड विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको लॉग इन और रजिस्टर दो विकल्प दिखाई देंगें, इस पर क्लिक करें। अगर आप पहले से इस पोर्टल पर रजिस्टर है तो लोगइन पर क्लिक करे, और अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉग इन करें।
  • अगर आप पहले बार इस पोर्टल में आये है और अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज पर फॉर्म ओपन होगा, जसमें आपको सभी जानकारी भरनी होगी।
  • फॉर्म में आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, अपना पर्सनल चालू मोबाइल नंबर लिखना होगा।
  • अब आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड क्रिएट करना होगा, जिसके लिए आप किसी एक यूनिक यूजरनाम का चुनाव करे, और पासवर्ड डालें। पासवर्ड 6 से 30 अक्षर का होना चाहिए, जिसमें कम से कम एक नंबर होना नेवारी है।
  • आपको अपने पासवर्ड को दोबारा लिखकर कन्फर्म करवाना होगा।
  • अब टर्म एवं कंडीशन को अच्छे से पढ़कर बॉक्स को सेलेक्ट करे, और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

कर्मसंधन पोर्टल पोर्टल में रिज्यूम कैसे अपलोड करें (How to upload resume in karmasandhan.com portal)

अगर आप कर्मसंधन पोर्टल के द्वारा नौकरी चाहते है तो पहले आपको इसमें अपना रिज्यूम अपलोड करना होगा। इसकी निम्नलिखित प्रक्रिया है –

  • कर्मसंधन पोर्टल (karmasandhan।com) पोर्टल में जाएँ, वहां माय डैशबोर्ड में जाएँ, जिसके बाद अपने यूजरनाम एवं पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने बाद आपको माय डैशबोर्ड में अपलोड रिज्यूम का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ अपलोड बटन पर क्लिक करे उसे अपलोड करे।

कर्मसंधन पोर्टल पोर्टल के द्वारा नौकरी कैसे मिलेगी (How to get jobs through karmasandhan.com portal)?

अगर आपने कर्मसंधन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर अपना रिज्यूम अपलोड किया है, तो आपको इस पोर्टल द्वारा जॉब भी मिल सकती है। आपके रिज्यूम को अलग अलग अधिकारीयों द्वारा चेक किया जायेगा, अगर आप उस जॉब के योग्य होंगे तो आपको अधिकारीयों द्वारा कॉल या ईमेल द्वारा इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

कर्मसंधन पोर्टल से जुड़े जरुरी सवाल जबाब (FAQ) –

Q: Karmasandhan 2020-21 क्या है?

Ans: Karmasandhan 2020-21 पर सभी लेटेस्ट नौकरी की जानकारी मिल जाएगी।

Q: Karmasandhan पर लेटेस्ट अपडेट कैसे मिलेगी?

Ans: Karmasandhan के आधिकारिक पेज पर जाकर आप सभी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Q: क्या Karmasandhan में नोटिफिकेशन के लिए कोई शुल्क देना होता है?

Ans: नहीं, यह पूरी तरह से मुफ्त सेवा है, पोर्टल में किसी भी तरह का कोई शुल्क अदा नहीं करना होता है।

Q: क्या योग्यता के अनुसार Karmasandhan पोर्टल में जॉब उपलब्ध है?

Ans: जी हाँ, आप योग्यता के अनुसार जॉब सर्च कर सकते है, इसमें 10 वीं पास नौकरी, 12 वीं पास नौकरी, ग्रेजुएट जॉब्स, इंजीनियरिंग जॉब्स, नर्सिंग जॉब्स, टीचिंग जॉब्स और सभी अन्य योग्यता वार नौकरी प्राप्त कर सकते है।

आज हमने आपको Karmasandhan पोर्टल की सभी जानकारी को विस्तार से बताया है, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप कमेंट में बताएं, साथ ही और लोगों को भी शेयर करे, इससे दूसरों को भी नौकरी सर्च करने में मदद होगी, क्युकी इस एक पोर्टल में ही आपको कर सरकारी नौकरी की जानकारी मिल जाएगी।