पेड़ (वृक्ष) का पर्यायवाची शब्द

पर्यायवाची शब्द का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है और ये परीक्षाओ में अच्छे अंक लाने में अत्यंत उपयोगी साबित होते है | आज के इस लेख में हम पेड़ यानि वृक्ष के पर्यायवाची शब्दों और उनके वरक्या प्रयोग के बारे में जानेंगे |

ped ka paryayvachi shabd

पेड़ यानी वृक्ष के पर्यायवाची शब्द इस प्रकार है |

  • पादप (padap)
  • विटप (Vitap)
  • तरु (Taru)
  • गाछ (Gaach)
  • द्रुम (Drum)

वाक्य प्रयोग:

  • ये आम का पेड़ है।
  • वृक्ष हमे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
  • यह एक पादप कोशिका है।

अगले 10 पर्यायवाची शब्द :