SSMMS क्या है? Online Sand Booking बुकिंग कैसे करें एवं अन्य जानकारी

अगर आप तेलंगाना राज्य के TSMDC ऑनलाइन सैंड बुकिंग करने के लिए इक्षुक हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि तेलंगाना सरकार नें नागरिकों को TS Online Sand Booking में मदद करने के लिए तेलंगाना सैंड सेल मैनेजमेंट एंड मॉनीटरिंग सिस्टम शुरू किया है।

आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से Sand Sale Management & Monitoring System (SSMMS) के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

अगर आप तेलंगाना राज्य में अपने लिये रेत स्टैंड बुक करने के लिए सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही कारगर साबित होगी। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होने के साथ साथ बिल्कुल सरल है।

रेत बिक्री प्रबंधन और निगरानी प्रणाली (SSMMS) तेलंगाना राज्य खनिज विकास निगम और उद्योग और वाणिज्य विभाग के द्वारा उठाया गया बेहद ही सुविधाजनक, समय व पैसों की बचत करने वाला इधर उधर ना भटककर रेत बुकिंग से सम्बंधित सारे काम पोर्टल के माध्यम से एक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाए जाने की बहोत ही अच्छी पहल है।

SSMMS TS SAND BOOKING PORTAL

SSMMS का फूल फॉर्म सैंड सेल मैनेजमेंट एंड मॉनीटरिंग सिस्टम है। इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म को तेलंगाना स्टेट के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा डिजाइन किया गया है।

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सैंड बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल, डिजिटल बनाना है। इस पोर्टल के माध्यम से लोग बिना लम्बी लाइनों में लगे, अपने घर बैठे ऑनलाइन सैंड बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप अलग-अलग जिलों में सैंड की मात्रा चेक कर सकते हैं और TMMDDC की मात्रा की भी जांच कर सकते हैं। TS SAND BOOKING PORTAL पर सैंड बुकिंग से सम्बंधित प्रक्रिया के लिए अलग से पोर्टल बना दिया गया है।

TS SAND BOOKING PORTAL पर वैसे तो विभिन्न प्रकार की सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं । जो की अग्र उल्लेखित हैं जैसे कि :-

  • ग्राहक पंजीकरण
  • वाहन पंजीकरण
  • आदेशों की ट्रेकिंग
  • अंतर राज्यीय सैंड परिवहन गतिविधियां
  • सैंड आदेश विवरण आर्डर
  • स्टॉकयार्ड
  • बुक की गई मात्रा
  • उपलब्ध मात्रा
  • वितरित की गई दैनिक अपडेट इत्यादि

थोक में रेत के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. पंजीकरण

यह एक सरकारी काम के तहत आने वाली प्रक्रिया है तो इसके लिए आपको इस काम को करने के लिये एक ऑफिशियल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी किसी प्राइवेट कंपनी/ फर्म में अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा अपने जो ऑफिसियल आईडी जनरेट की है उसकी कॉपी देनी होगी ।

2. आवेदन

सरकारी काम के तहत अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज में आपको ऑफिसियल लेटर, एग्रीमेंट कॉपी, वर्क आर्डर तथा मटेरियल रिक्वायर्ड कॉपी/ एस्टीमेशन कॉपी फ़ॉर सैंड की आवश्यकता होगी ।

अगर आप किसी प्राइवेट फर्म/ कंपनी के माध्यम से अप्लाई कर रहे हैं तो आपको भवन की अनुमति, अनुमोदन निर्माण योजना, अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का आईडी प्रूफ और कंपनी के लेटर हेड 002E पर आवेदन करना होगा ।

ग्राहक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:

Step 1: सबसे पहले आपको SSMMS की वेबसाइट को खोलना होगा जिसका लिंक ये है…
https://sand.telangana.gov.in/TSSandPortal/Masters/Home.aspx

ssmms home page

Step 2: Registrations वाले ऑप्शन पर जाएँ और फिर drop-down में से Customer Registrations ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा कि नीचे दिखाया गया है।

customer registration

Step 3: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा फिर Send OTP बटन क्लिक करें। जिससे आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आ जायेगा आपको उस OTP को पूछे गए स्थान पर दर्ज करना है ।

enter mobile number

Step 4: जिसके उपरांत आपके सामने स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जैसा कि नीचे दिया गया है। जिसमे पूछी गई सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे गांव, मकान, ईमेल आईडी आदि सभी को आपको दर्ज कर रजिस्टर बटन प्रेस करना होगा इस तरह से बतलाये गए प्रोसेस पर चलकर आप रेजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

registration form

कस्टमर पंजीकरण का स्टेटस देखने की विधि

यह प्रोसेस पिछले प्रोसेस से काफी मिलता जुलता है बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step 1: वेबसाइट के होमपेज पर जाएँ @ https://sand.telangana.gov.in//

Step 2: यहाँ पर आपको Registration Tab मिलेगा जिसे प्रेस करने पर आपके समक्ष ड्राप डाउन लिस्ट खुल जायेगा जिसमे आपको Customer Registered List ऑप्शन क्लिक करने पर सभी पंजिकृत ग्राहकों की लिस्ट आपको दिख जाएगी। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

customers registered list

Step 4: अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करना होगा जिससे अगर आपका रेकॉर्ड होगा तो उससे संबंधित रिकॉर्ड आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा ।

ऑनलाइन सैंड बुकिंग कैसे करें?

जब आप सफलतापूर्वक रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कर लेते हैं तब बारी आती है आपको अपने पहले सैंड बुकिंग करने की जिसके लिए आप अग्र उल्लेखित बातें फॉलो कर सकते हैं:-

Step 1: सर्वप्रथम आपको SSMMS की होम पेज पर जाकर Online Sand Booking के विकल्प का चयन करना होगा।

online sand booking

तत्पश्चात अपने निजी जानकारी को फील कर आप लॉगिन करें, फिर ड्राप डाउन लिस्ट में से लिस्ट से अपने डिस्ट्रिक्ट को चुने, फिर stockyard बटन प्रेस करें जिसमे चाही गई जानकारी आपको फील कर रजिस्टर बटन प्रेस करें, इसके बाद अपने आर्डर की पुष्टि कर आगे उपयोग के लिए बुकिंग नंबर कहीं सेव कर लेवें साथ ही भविष्य के लिए रिसिप्ट को सुरक्षित रखें

सैंड आर्डर की स्थिति जांच करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको TS SAND BOOKING PORTAL की होम पेज पर जाकर TRACKING टैब पर क्लिक कर ड्राप डाउन लिस्ट में से TRACK YOUR ORDER को चयन करना होगा
track your order
  • अगले पेज पर आपको Order ID और Captcha fill करके GET STATUS बटन पर क्लिक करना होगा। आर्डर की स्थिति स्क्रीन पर आ जायेगी
track your order status

वाहन का रेजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

SSMMS पर vehicle registration की प्रक्रिया बहुत की आसान है बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है

  • Step 1: इसके लिये आपको SSMMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर REGISTRATIONS ऑप्शन क्लिक कर drop-down बटन प्रेस कर VEHICLE REGISTRATION के ऑप्शन को चयन करना है।
vehicle registration
  • Step 2: जिससे एप्लिकेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे आपको मांगी गई जानकारी जैसे कि वाहन नंबर, आरसी विवरण, पता, इंजन नम्बर, मोबाइल नम्बर इत्यादि एंटर कर Register बटन पर क्लिक करना होगा।
vehicle registration form
  • Step 3: जिससे आपके वाहन का सफलतापूर्वक रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा

इंटर स्टेट आर्डर डिटेल्स कैसे प्राप्त करें? (Inter-State Order Details)

  • Step 1: सबसे SSMMS के Homepage पर पहले पर जाएँ।
  • Step 2: अब REPORTS tab के अंदर INTER STATE ORDER DETAILS पर क्लिक करें जैसा कि नीचे में दिखाया गया है।
inter state order details

Undelivered Order को कैसे चेक करें?

  • सर्वप्रथम आपको तेलंगाना स्टेट की Sand Booking सिस्टम की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Interstate Sand Transportation Tab को Press करना है
  • फिर ड्राप डाउन बटन पर Inter-State Un-Delivered Orders with Mobile/Vehicle ऑप्शन को चयन करना होगा
  • जिससे नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर व रजिस्टर्ड वाहन नंबर इंटर करना है
  • सर्च बटन प्रेस करने पर इंटर स्टेट Un Delivered Order’s की डिटेल्स आपके समक्ष खुल जाएगी

Receipt को Reprint कैसे करें?

  • इसके लिए आपको TS SAND BOOKING PORTAL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर होम पेज पर जाकर interstate sand transportation टैब क्लिक कर ड्राप डाउन मेनू में inter-state receipt reprint ऑप्शन चयन करना होगा, जिससे आपके स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको चाही गई जानकारी जैसे कि आर्डर आईडी, मोबाइल नम्बर, आईडी का प्रकार, आईडी नंबर इंटर कर सर्च बटन प्रेस करने पर रिसिप्ट की डब्लिकेट कॉपी प्राप्त हो जाएगी जिसे आप प्रिंट कर हार्ड कॉपी ले सकते हैं।

Sand Report’s

  • प्रिय पाठकगण इसके लिए आपको तेलंगाना राज्य की TS SAND BOOKING SYSTEM की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर
  • Reports टैब को प्रेस करना है, फिर खुले नए स्क्रीन पर आपको तारीख डालनी है फिर सर्च बटन प्रेस करना है जिससे किसी एक तारीख की रिपोर्ट्स आपके स्क्रीन पर आजायेगी

Stock Yards

अगर आप तेलंगाना स्टेट की हर डिस्ट्रिक्ट में उपस्थित स्टॉक यार्ड्स की जांच करना चाहते हैं तो बतलाये गए बिंदुओं को फॉलो कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले आपको तेलंगाना राज्य की TS SAND BOOKING SYSTEM की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज ओपन कर help टैब प्रेस करना होगा,
  • जिसके पश्चात नए खुले ड्राप डाउन मेनू में आपको stock yards detail’s क्लिक करना होगा
  • फिर आपको तेलंगाना राज्य अंतर्गत जिस किसी जिले के स्टॉक यार्ड्स की जानकारी चाहिए उस जिले का नाम चयन करना है जिससे आपको उस जिले की stock यार्ड्स डिटेल्स स्क्रीन पर आ जायेगी

Bulk Sand हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया

इसके लिए आपको sand sale managment & monitoring system की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर होम पेज खोलकर application for bulk sand ऑप्शन चयन करना होगा फिर जो निर्देश स्क्रीन पर दिखें उसे अच्छे से रीड कर आगे बढ़े और अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं तो new user के ऑप्शन पर क्लिक करें

नए उपयोगकर्ता के पंजीकरण की प्रक्रिया

इसके लिए सैंड बुकिंग सिस्टम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Registration for government work या registration for private company/ firm का चयन करें जिसके उपरांत आपको आधार UID या आधार VID दर्ज कर सेंड ओटीपि का ऑप्शन प्रेस कर मोबाइल पर प्राप्त ओटीपि डालकर सबमिट बटन प्रेस करने पर स्क्रीन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछी गई जानकारी भरकर, आवश्यक दातावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा फिर रजिस्टर बटन प्रेस करना है ।

हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने अपने इस ब्लॉग में आपके साथ Ts Sand Booking Portal से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा कर दी है । लेकिन फिर भी आप अगर किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो आप कस्टमर केअर नम्बर या कॉल सेंटर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । जिसके लिए कॉल सेंटर का नंबर आगे दिया जा रहा है :- 040-23323150