WBIFMS ऑनलाइन पोर्टल

पश्चिम बंगाल एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली को संक्षिप्त में WBIFMS के नाम से जाना जाता है। WBIFMS राज्य सरकार इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों और उनके अधीनस्थ वर्गों में समस्त फंड आवंटन के अतिरिक्त वित्तीय लेनदेन के के साथ ही समय प्रबंधन  की देखरेख और कंट्रोलिंग आदि को शामिल किया गया है। WBIFMS की शुरुआत बंगाल सरकार के दिशा निर्देशानुसार एक पोर्टल  के जरिए की गई थी ।

इस पोर्टल का मूल उद्देश्य वित्त व्यवस्था को ई गवर्नेंस से जोड़ना है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कई निदेशालयों डाउन लेवल ऑफिस तैयार किए है। सरकार के इस कदम से फाइनेंसियल डिपार्टमेंट के जरिए वित्तीय प्रणालियों और मानव संसाधन प्रणालियों के ऑनलाइन इंटेग्रेटेड करने के साथ ही साथ मैनेजमेंट के अंतर्गत करने का भी कार्यभार IFMS या एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के जिम्मे होगा।

इसके अतिरिक्त अब तकरीबन सभी सरकारी कार्यालयों के कार्यालय प्रबंधन का यह अभिन्न अंग बन गया है। बगैर इसके वित्तीय प्रबंधन में काफी दिक्कतों का सामना कर सकता है। वित्त प्रबंधन की दृष्टि से भी इसका परिणाम काफी सकारात्मक देखा गया है और वर्तमान समय में IFMS कर्मचारी का स्किल होना लगभग सभी कार्यालय के असिस्टेंट के लिए अनिवार्य हो गया है।

इस पोर्टल की शुरआत 1 अप्रैल 2014 को WBIFMS ऑनलाइन पोर्टल के जरिए शुरू किया गया। यह सभी विभागों जैसे कि  डायरेक्टरेट, डिस्टिक के साथ रीजनल ब्लॉक, ऑफिस को एकीकृत करता है।

पश्चिम बंगाल एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली और बेहतर प्रशासनिक प्रशासनिक के उद्देश की पूर्ति के लिए विकसित की गई थी। WBIFMS के शुरुआती चरण में सरकार ने राज्य के राजकोष में प्राप्तियां और खर्च को कंट्रोल करने का लक्ष्य नियत किया था।

Name of ServiceWBIFMS
Beneficiariesवेस्ट बंगाल गवर्नमेंट एंप्लॉय
Starting Date1अप्रैल 2014
Official Websitewww.wbifms.gov.in
Other FacilityGPF, PF, loan installment
Mode of ApplyOnline
State which avails this serviceWest Bengal

पे स्लिप डाउनलोड कैसे करें (How to Download Pay Slip?)

WBIFMS प्रत्येक सरकारी विभाग अपने कर्मचारियों के भुगतान का लेखा जोखा रखने के लिए पे स्लिप तैयार करता है और कर्मचारी सुरक्षित तरीके से अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके कॉन्फिडेंशियल की पुष्टि करने के बाद वह भुगतान कि स्लिप  प्राप्त कर सकता है।

इस तरह से सरकारी कर्मचारी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वह कैसे इस पोर्टल पर लॉगिन करें? सरकारी कर्मचारी की लॉगिन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है जिसकी सहायता से आप अपने भुगतान रकम की रसीद इस अधिकारिक वेबसाइट में लॉगइन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। लॉग इन करने के तरीके को समझने के लिए आप नीचे गए तरीके को अपना सकते है।

Step 1: पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों को अपनी  पे स्लिप को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम WBIFMS के अधिकारी वेबसाइट प्राप्त लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step 2: इसकी ऑफिशियल  होम पेज पर आपको इसके राइट साइड में एक log in ऑप्शन नजर आएगा उस पर आपको महज क्लिक करना है।

wbifms login

Step 3: आगे की प्रक्रिया में आपको WBIFMS लॉगइन आईडी ओपन करना है सरकारी कर्मचारी को इसमें अपनी User Id और Password दर्ज करना होगा

enter user if and password

Step 4: जैसे ही यूजर का कॉन्फिडेंशियल वेरीफाइड हो जाएगा वह अपनी WBIFMS पे स्लिप की जांच करने के सक्षम हो जाएगा।

WBIFMS  लॉगिन इन पासवर्ड कैसे Recover करे?

यदि किसी कारणवश आपने WBIFMS लॉगिन आईडी का पासवर्ड खो दिया है तो ऐसे में आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके एक छोटी सी प्रक्रिया के तहत अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं पासवर्ड रिकवर करने की बेहद ही सहज तरीका आपको नीचे बताया गया है।

Step 1: सरकारी कर्मचारी को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट www.wbifms.gov.in पर विजिट करना होगा।

Step 3: यूजर्स को शायद याद होगा कि जब लॉगिन कर रहे होते हैं तो उस दौरान उन्हें नीचे’ Forgot Password ‘ का विकल्प नजर आएगा नए पासवर्ड को प्राप्त करने के लिए आपको उस option पर क्लिक करना होगा।

forgot password

Step 4: इसके आगे की प्रक्रिया में आपसे Employee ID या Employee Registered Number को दर्ज करना होगा इसके आगे यूजर्स  को कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

Step 5: इसके आगे आपको पूरी इंफॉर्मेशन दर्ज करते हुए Reset पर क्लिक करना होगा।

WBIFMS के लिए ऑनलाइन रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया

पश्चिमी बंगाल के सरकारी कर्मचारियों को अपनी पे स्लिप  को  डाउनलोड करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। यही नहीं यूजर्स घर बाद अपनी पे स्लिप का जायजा ले सकते है। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले WBIFMS अधिकारी वेब पोर्टल  पर जाकर जाकर खुद को पंजीकृत करना होगा। खुद को रजिस्टर करने के लिए उनको www.wbifms.gov.in पर क्लिक करना होगा। बगैर रजिस्टर्ड किए आप अपनी पे स्लिप डाउनलोड नहीं कर सकेंगे

Step 1: जैसा कि ऊपर आपको बताया जा चुका है कि अपनी पे स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है।

Step 2: जैसे ही आप सरकारी कर्मचारी उपयुक्त होम पेज पर विजिट करते हैं तो इसमें प्रदान की गई सेवाओं के अंतर्गत आपको इससे जुड़ने के लिए Sign Up for registration पर क्लिक करना होगा

Step 3: इस तरह से रजिस्ट्रेशन के लिए नया टैब ओपन होगा। जिस पर आपको अपनी आवश्यक जानकारी के रूप में ‘कर्मचारी आईडी’ और ‘कर्मचारी नंबर ‘दर्ज करना होगा इसके आगे की प्रक्रिया में आपसे कैप्चा कोर्ट दर्ज करने की मांग की जाएगी।

Step 4: इसके आगे की प्रक्रिया में आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है ऐसा करते ही आपके पास एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगी आप को वेरीफाई करना होगा

Step 5: अंतिम प्रक्रिया में आपको इसमें दी गई डिक्लेरेशन को को पढ़कर टिक कर देना है और उसके बाद ‘Create My Account’ पर क्लिक करना है

WBIFMS के जरिए अपनी पे स्लिप की जांच कैसे करे ?

WBIFMS के जरिए अपनी पे स्लिप की जांच करने के लिए बहुत ही छोटी ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होता है । इस दौरान इसमें दिए गए दिशा निर्देश को सावधानीपूर्वक पालन करना पड़ता है। आपके ऐसा करते ही आप अपनी पे स्लिप का जायजा घर बैठे ले सकेंगे।

Step 1: WBIFMS उपयोगकर्ता को सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आगे की प्रक्रिया में आपको इस के होम पेज पर अपनी भुगतान की स्थिति को सेलेक्ट करें

Step 2: उसके बाद उपयोग करता को अपना आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर नंबर दर्ज करना होगा।

Step 3: इसके आगे आपको सबमिट बटन पर क्लिक करते हुए कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

Step 4: अंत में आपको अपने पेमेंट स्टेटस यानी कि पेमेंट स्लिप होम पेज पर दिखाई पड़ेगी।

Frequently Ask Questions:

Q.WBIFMS पे स्लिप प्राप्त करने के लिए पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें

A. बंगाल के सरकारी कर्मचारी इसके लिए सबसे पहले उन्हें लॉगइन आईडी  करना होगा। लॉगिन करने के बाद आप पे स्लिप खाते में पहुंच जाते हैं और वहां से आप अपनी इच्छा अनुसार पे स्लिप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं पीडीएफ डाउनलोडिंग के लिए आपको उपरोक्त वेब पोर्टल पर जाकर Save / download के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Q.WBIFMS पे स्लिप क्या ऐप के जरिए प्राप्त की जा सकती है ?

A.WBIFMS के जरिए पे स्लिप प्राप्त करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक ऐप डाउनलोड करना होगा ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है आप इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके ऐप डाउनलोड करके अपनी पे स्लिप प्राप्त कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले प्रदेश के नागरिकों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर WBIFMS उपरोक्त ऐप के लिए क्लिक करना होगा।

Step 2: ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको www.wbifms.gov.in पर क्लिक करना होगा।इसके आगे की प्रक्रिया में आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 3: जैसे ही आप इंस्टॉल हो जाए उसके बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा ऐसा करते ही आप अपने पे स्लिप की जांच इस वेब पोर्टल में कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त भी अन्य सुविधाएं इस वेब पोर्टल पर प्रदान की जाती है। उसका लाभ भी आप आईडी क्रिएट करने के बाद ही कर सकेंगे।

यह भी जानें: IFMS Punjab