Acloflex P Tablet डॉक्टर द्वारा कई परिस्थितियों में मरीजों को दी जाती है। यह एक ऐसी दवाई है जो डॉक्टर मरीज को तब देते हैं जब उन्हें शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होता है। क्या आप जानते हैं कि हमें दर्द का पता कैसे चलता है हमारे शरीर में केमिकल मैसेंजर होता है जो शरीर के दर्द को दिमाग तक पहुंचाने में काम करता है। जिससे दिमाग को यह पता चल जाता है कि शरीर में कहां दर्द हो रहा है और कितना दर्द हो रहा है। अगर आप ऐसी स्थिति में एक्लोफ्लेक्स पी टेबलेट का सेवन करते हैं तो जो केमिकल मैसेंजर हमारे दिमाग तक सिग्नल भेजता हैं उसे यह दवाई ब्लॉक कर देती है। जिससे दिमाग को यह पता नहीं चलता है कि हमारे शरीर में कहीं दर्द हो रहा है। एक्लोफ्लेक्स पी टैबलेट इतनी फायदेमंद इसलिए है क्योंकि इस दवाई में मुख्य रूप से दो प्रकार की सामग्री मिली हुई है। जिनका नाम Aceclofenac और Paracetamol है। जिसकी वजह से यह दवाई हमारे शरीर के दर्द में बहुत ही जल्दी राहत पहुंचाती है। अब हम आपको नीचे इस आर्टिकल में Acloflex P Tablet Uses in Hindi के बारे में बताएंगे। ताकि जरूरत पड़ने पर आप इस दवाई का सेवन कर सकें। चलिए जानते हैं इस दवाई के बारे में
Acloflex P Tablet के उपयोग:
- आज के समय में हमें इस तरह तरह के संक्रमण होना एक आम बात है। बहुत से लोगों को तो कान के संक्रमण का भी सामना करना पड़ता है। कान का संक्रमण एक ऐसा संक्रमण होता है जो व्यक्ति को काफी बुरी तरह से प्रभावित करता है। कान के संक्रमण में व्यक्ति धीरे-धीरे काफी ज्यादा चिड़चिड़ा में ही रहने लगता हैं। बता दे कि कान के संक्रमण में भी आप एक्लोफ्लेक्स पी टैबलेट का सेवन कर सकते हैं या फिर डॉक्टर आपको खुद ही काम का संक्रमण होने पर यह दवाई दे देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्लोफ्लेक्स पी टैबलेट संक्रमण के कारण होने वाले दर्द को तुरंत ही कम करती है।
- यदि आपको गले का संक्रमण हो गया है या फिर किसी कारणवश से आपके गले में काफी ज्यादा दर्द हैं, तो इस परिस्थिति में भी आप एक्लोफ्लेक्स पी टैबलेट का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि गले से संबंधित बीमारियों में भी यह दवाई तुरंत ही राहत पहुंचाती हैं।
- Acloflex P Tablet गठियां तथा ओस्टियोआर्थराइटिस जैसी बीमारी का इलाज करने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इसीलिए डॉक्टरों के द्वारा आप बहुत से मरीजों को अन्य दवाइयों के साथ यह दवाई जरूर दी जाती है।
- आज के समय में सर्वाइकल होना एक आम बात हैं सर्वाइकल एक गर्दन से संबंधित समस्या होती है जिसमें व्यक्ति की गर्दन में काफी ज्यादा दर्द रहने लगता है। यह समस्या धीरे-धीरे इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि व्यक्ति को धीरे-धीरे चक्कर भी आने लगते हैं। बहुत से लोग तो ऐसे भी होते हैं जो सर्वाइकल के कारण चक्कर आकर गिर जाते हैं और उन्हें 5 मिनट बाद हो जाता है। यदि आपको सर्वाइकल की समस्या है, तो आप सर्वाइकल की समस्या में भी डॉक्टर से पूछने के बाद एक्लोफ्लेक्स पी टैबलेट ले सकते हैं।
- यदि आपको हड्डियों से संबंधित कोई बीमारी है या फिर आप की हड्डी टूट जाती है, पैर में मोच आ जाती है, तो इस प्रकार की परिस्थितियों में भी एक्लोफ्लेक्स पी टैबलेट डॉक्टर के द्वारा दी जा सकती है।
प्रीकॉशन्स:
- आज के समय में ज्यादातर सभी लोग ऐसे होते हैं जो शराब पीते हैं। जो व्यक्ति शराब की नशे में होते हैं उन्हें एक बात का ध्यान रखना होगा कि वह इस दौरान इस दवाई का सेवन ना करें। क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको शराब पीने के बाद कहीं शरीर में अचानक से दर्द हो जाता है। तो वह दर्द को ठीक करने के लिए कोई दवाई लेते हैं आपको बता दें कि आप ऐसी स्थिति में है aclofen plus tablet को ना ले। क्योंकि यह ऐसी स्थिति में आपके शरीर में साइड इफेक्ट भी कर सकती हैं।
- यदि कोई व्यक्ति डायबिटीज की समस्या से जूझ रहा है तो उस व्यक्ति को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह जिस भी दवाई का सेवन करें तो वह पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। कई बार ऐसा होता है कई दवाई डायबिटीज के मरीज को भी नुकसान पहुंचा देती है।
- जो भी व्यक्ति इस दवाई का सेवन करेंगे हो सके तो पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। क्योंकि सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां अलग-अलग होती हैं। इसलिए आप एक्लोफ्लेक्स पी टैबलेट को खाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर।
अस्वीकरण:
Aclofkex Tablet के बारे में बताना जो हमने आपको बता दिया है आप आपकी मर्जी दवाई का सेवन ना करें। हम तो बस आपको यही सुझाव देते हैं कि दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।