Aceloflam Plus Tablet Uses in Hindi

Aceloflam Plus Tablet Uses in Hindi

Aceloflam Plus Tablet क्या है?

Aceloflam plus एक ऐसी दवाई है, जो विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए डॉक्टर के द्वारा दी जाती है l यह दवाई हर एक प्रकार की हड्डियों के दर्द से लेकर शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने में सक्षम है l इस दवाई में Aceclofenac तथा पेरासिटामोल नाम की सामग्री होती है, जो कि मरीजों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाती है l लेकिन इस दवाई की खुराक हमेशा डॉक्टर के अनुसार ही लेनी चाहिए क्योंकि बहुत ही परिस्थितियों में इस दवाई के साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं l आगे हम आपको Aceloflam plus tablet Uses In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं l

Aceloflam Plus Tablet के उपयोग

  • यदि हमारे शरीर में किसी भी कारणवश हाथ-पैर में सूजन या फिर दर्द की समस्या रहती है, तो इस समस्या में हम aceloflam plus tablet का सेवन कर सकते हैं l
  • यदि किसी भी व्यक्ति के हाथ या पैर में मोच आ जाती हैं, आप इस समस्या में भी इस दवा का सेवन कर सकते हैं l
  • अगर आपके शरीर में ओस्टियोआर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारी है, तो ऐसी बीमारियों में भी यह tablet असरदार साबित हो सकती है l
  • अगर आप अन्य दवाई भी ले रहे हैं, तो आप उन दवाइयों के साथ भी Aceloflam plus tablet का सेवन कर सकते हैं l
  • कई व्यक्तियों को जोड़ों में दर्द रहता है l जैसी कमर दर्द या फिर हाथ पैर में दर्द होने पर भी आप aceloflam दवा ले सकते हैं l क्योंकि एक दवाई में मौजूद सामग्री दर्द पर तुरंत असर दिखाती है l
  • कई बार ऐसा होता है, हमें देर रात बुखार हो जाता है तो आप उस समय इसे ले सकते हैं l यह दवाई तुरंत ही बुखार पर अपना असर दिखाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस दवाई में पेरासिटामोल की सामग्री मौजूद है l
  • यदि आपको अचानक कई बार दाड़ या दांत में दर्द हो जाता है ,तो आप इस समस्या में भी इस दवाई का सेवन कर सकते हैंl  aceloflam दवाई जाड या दांत के दर्द में तुरंत राहत दिलाता है l
  • यदि आपको गले में दर्द या फिर गले में सूजन की समस्या हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में भी आप डॉक्टर की सलाह से इस दवाई का सेवन कर सकते हैं l
  • यदि किसी व्यक्ति को जोड़ों में दर्द होता है या फिर बुढ़ापे में जोड़ों में दर्द होता है, तो आप aceloflam tablet का सेवन कर सकते हैं l यह टेबलेट तुरंत ही आपके जोड़ों के दर्द में राहत देंगी l
  • कई बार ऐसा होता है किसी व्यक्ति के हाथ पैर की हड्डी टूट जाती है, तो ऐसे में आप बहुत सी दवाइयों का सेवन करते हैं l उन दवाइयों के साथ आप इस दवा का सेवन भी कर सकते हैं l

Precautions:

यदि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य से संबंधित कोई गंभीर बीमारी है और वह उस बीमारी की दवाई ले रहे हैं तो ऐसे में उन व्यक्ति को aceloflam tablet का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस दवाई के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं l

अगर कोई महिला गर्भवती है या फिर महिला अपने बच्चे को स्तनपान कराती है, तो उन महिलाओं को भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए l

इस प्रकार की महिला फिर भी इस दवाई का सेवन करना चाहती है, तो दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें l अगर आपके डॉक्टर आपको इस दवाई का सेवन करने को कहते हैं, तभी आप इस दवाई का सेवन करें l

Disclaimer:

Aceloflam plus tablet का इस्तेमाल किन बीमारियों में किया जाता है, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी हैl अगर कोई भी मरीज बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई का सेवन करता है, तो कोई साइड इफेक्ट होने की स्थिति हो सकती हैl