Acenac SP Tablet Uses in Hindi

Acenac SP Tablet Uses in Hindi

Acenac SP Tablet क्या है?

आजकल लोगों को अपनी जिंदगी में अनेकों प्रकार के दर्द का सामना करना पड़ता है l इस प्रकार के दर्द को खत्म करने के लिए बाजार में अनेकों प्रकार की दवाइयां उपलब्ध  है l आज हम आपको उन्हीं में से एक सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली  दवाई के बारे में बताने वाले  है, जिसका नाम है Acenac SP Tablet.

यह एक बहुत ही फायदेमंद दवाई है क्योंकि इस दवाई को बनाने के लिए aceclofenac और paracetamol नाम की सामग्री का भी इस्तेमाल किया जाता है जोकि बहुत सी बीमारियों के साथ हमारे शरीर में लड़ने में हमारी सहायता करता है l डॉक्टर हर दर्द में राहत पाने के लिए इस दवाई का सेवन करने की सलाह देते हैं इस दवाई का सेवन वह व्यक्ति करते हैं जिनको गठिया तथा हड्डी टूटने पर रूमेटिक,  ओस्टियोआर्थराइटिस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है l अब हम आपको acenac sp tablet uses in hindi के बारे में नीचे एक एक करके विस्तार से बताएंगे l इसलिए आप अंत तक ध्यान से पढ़ते रहिएगा l

Acenac SP Tablet के उपयोग

  • जिन महिलाओं को मानसिक धर्म के दौरान दर्द होता है, वह महिलाएं acenac sp tablet का सेवन कर सकती है क्योंकि यह एक दर्द निवारक दवाई है l इस दवाई को खाने के बाद हो सकता है कि आपका दर्द बिल्कुल ठीक हो जाए l
  • यदि किसी व्यक्ति को अर्थ्राल्जिअ (Arthralgia) की समस्या होती है, ऐसे में वह व्यक्ति बहुत ही परेशान हो जाता है l आपको बता दे की इस स्थिति में भी आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं l माना की यह शरीर में होने वाली बहुत ही खतरनाक बीमारी है लेकिन फिर भी आप डॉक्टर की सलाह लेकर इस दवाई का सेवन कर सकते हैं l
  • आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें जोड़ों में दर्द रहता है l कई लोगों को तो जोड़ों में इतना ज्यादा दर्द रहता है कि वह चल भी नहीं पाते l आपको बता दें कि ऐसी परिस्थिति में भी आप acenac sp tablet का सेवन कर सकते हैं l क्योंकि यह दर्द निवारक दवाई है और आप के दर्द में थोड़ी राहत मिलेगी l
  • कई व्यक्तियों को मयलगिय की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है l  ऐसी परिस्थिति में भी आप acenac sp tablet ले सकते हैं l यह दवाई जल्द ही मयलगिय की समस्या से छुटकारा दिलाएगी l
  • यदि किसी व्यक्ति को  ओस्टियोआर्थराइटिस की समस्या हो जाती है, तो वह व्यक्ति भी acenac sp tablet का सेवन कर सकते हैं l वैसे तो यह बीमारी बहुत ही गंभीर होती है लेकिन फिर भी आप कुछ दर्द कम करने के लिए इस दवाई का सेवन कर सकते हैं l

Precautions:

आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि कई लोगों को इस दवाई के Benefits के साथ -साथ साइड इफेक्ट भी होते हैं  l साइड इफेक्ट उन व्यक्ति को होते हैं जिन्हें पहले से ही स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या होती है और वह उस समस्या की दवाई ले रहे हैं और उसी के साथ acenac sp tablet का सेवन कर लेते हैं l  ऐसी स्थिति में उन व्यक्ति को इस दवाई के साइड इफेक्ट हो सकते हैं ,इसीलिए  वह व्यक्ति इस दवाई का सेवन ना करें l

कई बार गर्भावस्था के दौरान महिलाएं acenac sp दवाई का सेवन कर लेती है, जिससे उन्हें इस दवाई से साइड इफेक्ट हो जाते हैं l

अगर  महिला अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं,तो उन महिलाओं को भी यह ध्यान देना होगा कि वह acenac sp दवाई का सेवन ना करें l क्योंकि इस दौरान उन महिलाओं को भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं l

Disclaimer:

हमारे द्वारा आपको सिर्फ Acenac SP के उपयोग के बारे में बताया गया है कि किन बीमारियों में आपको इसका सेवन करना चाहिए और किन बीमारियों में आपको इसका सेवन करने से बचना चाहिए l अगर आप बिना किसी डॉक्टर की सलाह के इस दवाई का सेवन कर लेते हैं, तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे l हमारा उद्देश्य आपको दवाई के बारे में जानकारी देना है l बाकी इस दवा का सेवन करना या ना करना आपकी मर्जी है l