Acemiz Plus Tablet Uses in Hindi

Acemiz Plus Tablet uses in hindi

Acemiz plus एक ऐसी दवाई है जो विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों के दौरान डॉक्टरों के द्वारा दी जाती है। यह दवाई हर एक प्रकार की हड्डियों के दर्द से लेकर शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाती है, क्योंकि इस tablet में aceclofenac और paracetamol की सामग्री मौजूद होती है जो की विभिन्न बीमारियों से लड़ने में सक्षम होती है।

एसेमिज़ प्लस टैबलेट डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को उसकी पिछली स्वास्थ्य से संबंधित सभी बीमारी को देखते हुए दी जाती हैं। इसका सेवन छोटी-मोटी बीमारियों से लेकर गंभीर बीमारियों तक किया जा सकता हैं। आगे हम आपको Acemiz Tablet Uses in Hindi के बारे में विस्तार से बताएंगे ताकि आपको अगर कभी जरूरत हों, तो जरूरत पड़ने पर आप इस टेबलेट को ले सके।

Acemiz Plus Tablet के उपयोग:

Acemiz Plus Tablet का इस्तेमाल निम्नलिखित बीमारियों में किया जा सकता है:

  • यदि किसी भी कारणवश किसी व्यक्ति को अचानक से पूरे शरीर में दर्द होने लगता है, तो ऐसी परिस्थिति में भी आप acemiz tablet का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि दर्द से राहत दिलाने में यह टैबलेट काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है।
  • कई बार किसी व्यक्ति को सिर में दर्द होने के साथ-साथ चक्कर आ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भी आप इस दवा का सेवन किया जा सकता हैं।
  • यदि आपके घर में किसी भी सदस्य को बुखार हो जाता हैं, तो बुखार को तुरंत ठीक करने के लिए आप इस टैबलेट का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि इस दवा में पैरासिटामोल होने की वजह से यह तुरंत ही बुखार पर अपना असर दिखाती है जिसकी वजह से मरीज केवल कुछ ही समय में बिल्कुल ठीक हो जाता हैं।
  • एसेमिज़ प्लस एक ऐसी दवाई है जो हड्डियों के डॉक्टरों के द्वारा भी विभिन्न परिस्थितियों में दी जा सकती है। क्योंकि हड्डियों से संबंधित बीमारी वाले मरीजों को काफी ज्यादा दर्द रहता है और दर्द से छुटकारा दिलाने में एसेमिज़ प्लस दवाई काफी असरदार साबित होती है।
  • यदि आपके शरीर के किसी भी हिस्से का ऑपरेशन हुआ है तो ऑपरेशन के बाद भी डॉक्टर के द्वारा यह दवाई दी जा सकती है, क्योंकि ऑपरेशन के बाद मरीज को काफी ज्यादा दर्द होता है जो वह बर्दाश्त भी नहीं कर पाता है।
  • आपने ओस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis) जैसी गंभीर बीमारियों का नाम तो सुना ही होगा यह है महिलाओं और पुरुषों में पाई जाने वाली हड्डियों से संबंधित बीमारी है जिसमें मरीज को इतनी ज्यादा तकलीफ होती है कि वह बर्दाश्त भी नहीं कर पाता। इसीलिए इस प्रकार की बीमारियों में भी मरीज के इलाज के लिए अन्य दवाइयों के साथ Acemiz Plus Tablet दी जा सकती है ताकि मरीज को दर्द से राहत दिलाई जा सके।
  • यदि किसी व्यक्ति को रूमेटाइड अर्थराइटिस की समस्या हो जाती है तो ऐसी स्थिति में भी आप डॉक्टर की सलाह से acemiz tablet ले सकते हैं।
  • यह औषधि मरीजों को डेंटिस्ट के द्वारा भी दी जा सकती है, क्योंकि यह दांत या दाड़ के दर्द को आसानी से ठीक कर सकती है। इसीलिए डॉक्टरों के द्वारा बच्चों से लेकर बड़े मरीजों तक इस दवाई को दिया जा सकता है।

Note:

Acemiz Plus Tablet का सेवन करने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अगर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या है और उस बीमारी की दवाई चल रही है, तो ऐसी स्थिति में आप उन दवाइयों के साथ acemiz tablet नहीं ले सकते हैं। अगर आप ऐसी स्थिति में आप इस का सेवन करेंगे तो इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

Disclaimer:

गर्भवती महिलाओं से लेकर कराने वाली महिलाओं को भी एसेमिज़ प्लस टैबलेट का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। यदि उन्हें एसेमिज़ प्लस दवाई का सेवन करना भी है तो एक बार पहले डॉक्टर से पूछना जरूरी है।