Acenac MR Tablet Uses in Hindi

Acenac MR Tablet uses in Hindi

Acenac MR Tablet क्या है?

Acenac MR Tablet एक दर्द निवारक दवाई है। डॉक्टरों के द्वारा कई तरह के दर्द के इलाज में दी जाती है लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा अगर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या है तो उन व्यक्ति को अपनी मर्जी से इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस दवाई के फायदे के साथ-साथ इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। आप जब भी एसेनैक एमआर दवाई का सेवन करें तो पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। अब आगे हम आपको Acenac MR Tablet Uses In Hindi के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देंगे इसलिए आप अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए

Acenac MR Tablet Uses In Hindi

  • यदि किसी व्यक्ति को स्पॉन्डिलाइटिस (Spondylitis) की समस्या हो जाती है तो वह व्यक्ति इस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं। कई व्यक्तियों को स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए डॉक्टर उन व्यक्तियो को Acenac MR Tablet का सेवन करने की सलाह देते हैं।
  • कई बार ऐसा होता है कि अचानक से कई व्यक्तियों के नस पर नस चढ जाती है जिससे उस हिस्से में बहुत ही ज्यादा दर्द होता है, तो ऐसी स्थिति में आप इस टैबलेट ले सकते हैं। क्योंकि इस दवाई में पेरासिटामोल नाम की सामग्री पाई होती है जिससे यह दर्द में जल्द से जल्द राहत दिलाती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को चक्कर आने की समस्या हो जाती हैं तो ऐसी परिस्थिति में भी आप Acenac MR Tablet का सेवन कर सकते हैं, क्योंकि इस दवाई को खाने के बाद हो सकता है की आपके चक्कर तुरंत बंद हो।
  • आजकल का समय कुछ ऐसा ही चल रहा है कि जिसमें लोगों को अचानक से बुखार हो जाता है बुखार होने पर भी आप इस टैबलेट ले सकते हैं, क्योंकि यह दवाई बुखार पर तुरंत ही असर दिखाती है साथ ही बुखार के कारण होने वाले दर्द से भी राहत दिलाती है।
  • एसेनैक एमआर टैबलेट सर्जरी होने के बाद भी डॉक्टरों के द्वारा दी जा सकती हैं, क्योंकि सर्जरी यह किसी भी तरह का कोई ऑपरेशन होने के बाद व्यक्ति को काफी ज्यादा दर्द भी होता है। उस दर्द से राहत दिलाने के लिए एसेनैक एमआर टैबलेट जरूर दी जाती हैं ताकि मरीज को ज्यादा तकलीफ ना हों।

Disclaimer:

  • आप जब भी एसेनैक एमआर टैबलेट का सेवन करेंगे, तो आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप अगर अपने बच्चे को स्तनपान कराती है, तो इस दौरान आप एसेनैक एमआर दवाई लेंगी तो ऐसे में उन महिलाओं को कई तरह के विपरीत प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही एसेनैक एमआर टैबलेट का सेवन करना है।
  • बहुत से व्यक्ति ऐसे होते हैं जिन्हें स्वास्थ्य से संबंधित कई सारी समस्याएं होती हैं जिन व्यक्ति को किडनी, लिवर, हृदय से संबंधित कोई समस्या होती है, तो उन व्यक्ति को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। अगर वह ऐसी परिस्थिति में एसेनैक दवाई का सेवन करेंगे तो उन व्यक्ति को इस दवाई के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इसलिए आप जब भी एसेनैक एमआर टैबलेट का सेवन करें तो पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
  • जो महिलाएं गर्भवती होती है तो उन महिलाओं को भी यह ध्यान देना होगा कि वह इस दौरान Acenac Mr Tablet का सेवन ना करें, क्योंकि इस दौरान आपको और आपके बच्चे को साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। अगर आप इस दौरान Acenac Mr Tablet का सेवन करेंगे तो आपके किडनी, लीवर, हृदय में भी कोई समस्या हो सकती है। या फिर इस दवाई का सेवन करने से पहले गायनोलॉजिस्ट(Gynaecology) डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।